Site icon Dhara News

भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को रिकॉर्ड आठवीं बार हराया I

भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को रिकॉर्ड आठवीं बार हराया I

क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला अब तक सात बार हुआ है. इसमें सात बार भारत ने पाकिस्तान को हराया है.

भारत ने आज के मैच में बखूबी खेल दिखाया और पाकिस्तान की पूरी टीम 191 के स्कोर में आउट हो गई , उसके बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए निर्धारित लक्ष्य को 30 ओवर में प्राप्त कर लिया ।

पाकिस्तान के 192 रनों के लक्ष्य को भारत ने 30.3 ओवर में हासिल कर लिया ,भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन और श्रेयस अय्यर ने नाबाद अर्धशतक जमाया. यह वनडे वर्ल्ड कप में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर भारत की लगातार आठवीं जीत है.

पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं थी, कहा उनके 2 विकेट 50 रन के अंदर ही गिर गए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और रिजवान ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और एक मजबूत साझेदारी को बढ़ाते हुए स्कोर को 155 तक पहुंचाया , इस साझेदारी को तोड़ा सिराज ने , बाबर आजम के आउट होते ही पूरी पाकिस्तान टीम तास के पत्तो की तरह ढह गई। और पूरी टीम 191 के निजी स्कोर पर आउट हो गई ।

भारतीय पारी ने इसका पूरा फायदा उठाया और रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी बोलर्स की जमकर खबर ली , शुभमन गिल डेंगू से उबरने का बाद वर्ल्ड कप का पहला मैच खेला , बैटिंग में अच्छी शुरुआत के बावजूद वह 16 रन के निजी स्कोर पर शाहीन अफरीदी की बोल पर आउट हो गए , कोहली का बल्ला भी आज खामोश रहा , 16 रन पर आउट हो गए , इसके बाद श्रेयस और रोहित ने पारी को सम्हाला , अपनी पारी में रोहित ने 86 रन बनाए और शाहीन की स्लोअर बोल पर आउट हो गए, राहुल और श्रेयस ने टीम को जिताया , श्रेयस ने 53 रन बनाए।

भारत ने पाकिस्तान को रिकॉर्ड 8वी बार लगातार विश्व कप में हराया।
इस बार का क्रिकेट विश्व कप भारत में हो रहा है और विश्व की सभी महान टीम उसपे हिस्सा ले रही हैं पर बात अगर क्र्सिके की हो तो पाकिस्तान और भारत का मैच के रोमांच का स्तर ही अलग ही होता है , दोनो देशों में क्रिकेट की दिवानगी यूरोप में फुटबाल की दिवानगी से भी बढ़कर है , और अगर बात दोनो देशों के आपसी क्रिकेट मैच की हो तो टेंशन बहुत टाइट होती है, उस दिन पता नही कितने टीवी और रिमोट टूट जाते हैं , भारतीय क्रिकेट अपने पूरे शबाब में है और बल्लेबाजों का बल्ला खूब बोल रहा है , बोलर्स भी अपना काम बखूबी कर रहे हैं , बुमराह , शमी , और सिराज, जडेजा , कुलदीप , पंड्या की बोलिंग यूनिट भी पीछे नहीं , कुलदीप , सिराज , और स्पेशली बुमराह तो विपक्षी बल्लेबाजों के सपने हराम कर रखे हैं , बैटिंग यूनिट में रोहित , विराट , और राहुल ने विपक्षी बोलर्स की बोलती बंद कर दी है ।

 

 

Exit mobile version