Jagdip Dhankar की Parliament Campus में ‘Mimicry’ पर क्या-क्या हुआ?
भारतीय संसद में बिपक्षी दाल के कुछ संसद निलंबित कर दिए गए , इसलिए सभी निलंबित संसद बहार बैठकर इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के संसद कल्याण बैनर्जी उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की नक़ल उतारते दिखे और इसी बीच कांग्रेस संसद राहुल गाँधी उनका वीडियो बनाते दिखे।
Table of Contents
Toggleमिमक्री करना पड़ा भरी
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने वीडियो पर संसद के अंदर प्रतिक्रिया दी , उन्होंने कहा की ” गिरावट की कोई हद नहीं है , आपके एक बड़े नेता एक संसद के असंसदीय कार्य को वीडियो कवर कर रहे थे , इसकी कोई सीमा होती है , कुछ तो सद्बूढ्ढि आये।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका संज्ञान लेते हुए उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को फ़ोन करके घटना को निंदा की और दुःख व्यक्त किया। ऐसी जानकारी सोशल मीडिया x के प्लेटफार्म पर उपराष्ट्रपति ऑफिस की और से साझा की गई। उसपे कहा गया की प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति से फ़ोन पे कहा की वह पिछले २० अपमान सहते रहे हैं परन्तु उपराष्ट्रपति के साथ और वह भी संसद जैसे संवैधानिक हुए ऐसा करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
महामहीम राष्ट्रपति मुर्मू ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और कहा की जनप्रतिनिधियों ने जिस प्रकार उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ का मजाक उड़ाया है बहुत निराश हैं।
इसी बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ लोकसभ स्पीकर ॐ बिरला से मुलाकात की।
वही दुसरे दिन जब TMC संसद कल्याण बनर्जी मीडिया के सामने आये तो उनका कहना था की उनका किसी की भावनाओ को ठेस पहुंचने नहीं थी जो भी हुआ यह एक महज संयोग है। उपराष्ट्रपति जी मेरे सीनियर हैं मई उनका सम्मान करता हूँ।
वही इस पर जब राहत गाँधी जी से पूछा गया तो उन्होंने अपनी राय दी, उन्होंने कहा की वहा पर सभी संसद बैठे हुए थे और मई उनका वीडियो बना रहा था , सिर्फ उस एक्ट के लेकर मीडिया और मोदीजी कुछ कह रहे हैं बाकि किसी ने कहा।
राहुल गाँधी इ कहा की हमारे 150 सांसदों को संसद भवन से उठाकर बहार फेक दिया उस पर कोई चर्चा नहीं , अडानी पर कोई चर्चा नहीं , बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं , और एक छूती सी बात पर इतनी ज्यादा चर्चा हो रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस पर बयां दिया है , की मिमिक्री यहाँ पर हुई है उस पर सभा में रेसोलुशन पास हो रहा है ऐसा नहीं होना चाहिए। घटना संसद के बहार की है ये कोई न्यायसंगत बात नहीं है , सच्चाई बोलने के लिए हमें पेर्मिसियों नहीं है।
बीते कुछ दिनों से लोक सभा और राज्य सभा दोनों सदन में १०० से कुछ ज्यादा सांसदों को शीतकालीन सत्र से निलंबित किया गया है इसमें से ज्यादातर संसद लोकसभा को सिक्योरिटी चूक पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बयांन की मांग कर रहे थे।