Site icon Dhara News

Olympic me Bhi cricket ki dhoom .

Olympic me Bhi cricket ki dhoom /ओलिंपिक में भी क्रिकेट की धूम।

क्रिकेट अब ओलंपिक में भी, ये 118 साल के इतिहास में दूसरी बार होगा जब सज्जनों कहा जाने वाला खेल ओलंपिक में अपनी चमक बिखेरेगा।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (IOC) ने लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 के लिए क्रिकेट समेत पांच खेलों को शामिल किया है.

क्रिकेट ग्रीष्मकालीन ओलंपिक कार्यक्रम का हिस्सा रहा है। इसे एकमात्र बार 1900 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में खेला गया था, जिसमें केवल पुरुषों की प्रतियोगिता थी, जिसे ग्रेट ब्रिटेन ने जीता था। इसे 2028 में फिर से शामिल करने की योजना है।

मौजुदा दौर में क्रिकेट उतना लोकप्रिय नहीं है जितना फुटबॉल एशिया में भारतीय उपमहादीप में इसकी लोकप्रियता अपनी चरम पर है, आलम ये है कि हर गली एयर मुहल्लो में आपको कोई टीम खेलती मिल जाएगी।

इंग्लैंड की सिरजामी से शुरू हुआ ये खेल अपनी सीमाओ को लंघते हुए कैरिबियन धरती पर अपनी जोड़ी पसारते हुए ऐसे में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल और अब से सिंगापुर, मलेशिया, हांगकांग, थाईलैंड में भी उतना ही लोकप्रिय, ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड में इसका अलग ही क्रेज है।

लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक में क्रिकेट: बेहद खुश भारतीय हस्तियां नीरज चोपड़ा, दीपिका पादुकोण का शामिल होने का स्वागत

क्रिकेट अब आधिकारिक तौर पर LA-28 का हिस्सा है, जो 128 वर्षों के बाद ओलंपिक चरण में खेल की वापसी का प्रतीक है।

कुल मिलाकर क्रिकेट भले ही ओलिंपिक का हिस्सा नहीं है पर यूरोप में भी काफी लोकप्रिय है, अंग्रेज जहां भी गए अपने साथ क्रिकेट जरूर लेकर गए, और वहां इसकी छाप देखने को मिलती है, अफ्रीका भी इससे अछूता नहीं। दक्षिण अफ्रीका, केन्या, जिम्बाब्वे अब तो लगभाग पूरा अफ्रीका ही खेलता है, खाड़ी देश भी इस खेल की दीवानी हैं, यूएई में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन होता है, पाकिस्तान में अंतर्देशीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर प्रतिबंध के दौर में यूएई पाकिस्तान के लिए मेजबानी करता रहा है .

अब ऐसे में क्रिकेट को ओलंपिक का कोटा मिलना पूरे विश्व में क्रिकेट को चने वालो के लिए बड़ी खुशखबरी है। इसे क्रिकेट को भी बढ़ावा मिलेगा। लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक एक टर्निंग प्वाइंट होगा, आईसीसी ने इस फैसले का दिल खोलकर स्वागत किया है। आईसीसी चेयरमैन ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा है कि उनकी कोसिस होगी कि आईसीसी को ओलंपिक प्रतियोगिता का स्थायी सदस्य बनाया जाए। एशियन गेम्स में मिली सफलता, इसकी लोकप्रियता में चार चाँद लगा रहे हैं, बतायें चले कि एशियन गेम्स में भारत की महिला और पुरुष डोनो टीम स्वर्ण पदक जीते।

क्रिकेट एक बार फिर ओलंपिक में अपनी धाक जमाने जा रहा है. 128 साल बाद इस खेल को एक बार फिर ओलंपिक में जगह मिली है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (IOC) ने लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 के लिए क्रिकेट समेत पांच खेलों को शामिल किया है.

आईओसी ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर कहा, ‘बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, क्रिकेट (टी-20), फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्सेस) और स्क्वॉ़श लॉस एंजेलिस-2028 के कार्यक्रम का हिस्सा होंगे

Exit mobile version