Site icon Dhara News

कोहली का 49वा शतक, जन्मदिन पर दिया नायाब तोहफा

कोहली का 49वा शतक, जन्मदिन पर दिया नायाब तोहफा

विराट कोहली आज अपना 49वा जन्मदिन मना रहे हैं , और अपने जन्मदिन के मौके पर देश को 49वा शतक लगाकर जन्मदिन का नायाब तोहफा दिया है। विराट कोहली दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं, इतिहास के पन्नो पर सचिन तेंदुलकर के बाद भारतीय बल्लेबाज का नाम अगर शुमार है तो वह विराट कोहली हैं ।

पिछले एक दशक से कोहली का बल्ला खूब बोला है ,एक दिवसीय क्रिकेट में जब सचिन तेंदुलकर ने रिटायरमेंट लिया तब ऐसा लगा था की क्रिकेट अब किस लिए देखेंगे , पर क्रिकेट के इस प्रारूप में विराट कोहली ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है, और अपने बल्ले से सभी भारतीय प्रसंस्को का भरपूर मनोरंजन किया है।
क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली क्रिकेट के तीनो प्रारूप में खेलते हैं , और सभी प्रारूपों में बखूबी प्रदर्शन किया है उनके कुछ प्रदर्शन पर गौर करें तो इस प्रकार है।
टेस्ट क्रिकेट की 111 परियों में।
50/100——-29/29
Avg ———–49.29
Top score–254*
Total run—-8676एक दिवसीय क्रिकेट में।
50/100——-70/49
Avg ———–58.47
Top score–183
Total run—-13625T20 क्रिकेट में।
50/100——-37/01
Avg ———–52.73
Total run—-4008

क्रिकेट के सभी प्रारूपों में विराट कोहली का बल्ला बखूबी बोलता है पर जब बात एक दिवसीय क्रिकेट की हो तो उनसे आगे कोई नही , इस 49वे शतक के साथ कोहली ने सचिन तेंदुलकर के एक दिवसीय क्रिकेट में 49 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

इस विश्व कप में कोहली का यह दूसरा शतक है , भारतीय क्रिकेट टीम में सभी बल्लेबाज अपना दम खम दिखा रहे हैं, चाहे कप्तान रोहित शर्मा हो , शुभमन गिल हों, के एल राहुल हो , श्रेयस अय्यर, या फिर सूर्या और जडेजा सबने बल्लेबाजी से विपक्षी टीम को खूब परेशान किया है।

अभी तक भारतीय टीम ने अपने सभी मैच जीते हैं , भारतीय बोलिंग यूनिट भी बहुत मजबूत दिखी है , इस वर्ल्ड कप में भारतीय बोलर्स के आगे सभी बल्लेबाज बेबस दिखे हैं, जसप्रीत बुमराह अपनी लय में दिखे हैं इंग्लैंड के खिलाफ उनकी बोलिंग देखने लायक थी , श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपनी पहली बाल में विकेट निकाल कर अपने इरादे साबित कर दिया था । मोहम्मद शमी की वापसी से भारतीय टीम और मजबूत दिखी है, पिछले 3 मैच में शमी ने 14 विकेट निकालकर अपनी उपयोगिता साबित की है , सिराज ने अपनी लय बरकरार रखी है, स्पिनर्स में कुलदीप का कोई मुकाबला नहीं ,बटलर को जिस तरह से उन्होंने आउट किया इस बाल को इस वर्ल्ड कप की सबसे बेहतरीन बाल कहा जा रहा है , जडेजा नाम ही काफी है, बोलिंग हो , बैटिंग हो या सबसे मजबूत पक्ष उनकी फील्डिंग उनके जैसा कोई नही ।

यह एक मात्र संयोग ही है की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली का शतक आया और आज के ही दिन उनका जन्मदिन है , ऐसे मौकों पर आपकी बेहतरीन परफॉर्मेंस एक अलग ही अहसास देती है। किंग कोहली happy birthday day।

Exit mobile version