भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को रिकॉर्ड आठवीं बार हराया I
भारत ने आज के मैच में बखूबी खेल दिखाया और पाकिस्तान की पूरी टीम 191 के स्कोर में आउट हो गई , उसके बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए निर्धारित लक्ष्य को 30 ओवर में प्राप्त कर लिया ।
पाकिस्तान के 192 रनों के लक्ष्य को भारत ने 30.3 ओवर में हासिल कर लिया ,भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन और श्रेयस अय्यर ने नाबाद अर्धशतक जमाया. यह वनडे वर्ल्ड कप में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर भारत की लगातार आठवीं जीत है.
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं थी, कहा उनके 2 विकेट 50 रन के अंदर ही गिर गए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और रिजवान ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और एक मजबूत साझेदारी को बढ़ाते हुए स्कोर को 155 तक पहुंचाया , इस साझेदारी को तोड़ा सिराज ने , बाबर आजम के आउट होते ही पूरी पाकिस्तान टीम तास के पत्तो की तरह ढह गई। और पूरी टीम 191 के निजी स्कोर पर आउट हो गई ।
भारतीय पारी ने इसका पूरा फायदा उठाया और रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी बोलर्स की जमकर खबर ली , शुभमन गिल डेंगू से उबरने का बाद वर्ल्ड कप का पहला मैच खेला , बैटिंग में अच्छी शुरुआत के बावजूद वह 16 रन के निजी स्कोर पर शाहीन अफरीदी की बोल पर आउट हो गए , कोहली का बल्ला भी आज खामोश रहा , 16 रन पर आउट हो गए , इसके बाद श्रेयस और रोहित ने पारी को सम्हाला , अपनी पारी में रोहित ने 86 रन बनाए और शाहीन की स्लोअर बोल पर आउट हो गए, राहुल और श्रेयस ने टीम को जिताया , श्रेयस ने 53 रन बनाए।
1 thought on “भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को रिकॉर्ड आठवीं बार हराया I”