भारत और ऑस्ट्रेलिया t-20 सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे T-20 में 44 रनो से हराया , मैच के हीरो रहे रिंकू सिंह और यशश्वी जैसवाल

Bhartiya cricket team ne Australia ko doosre T-20 mein 44 run se haraya , match ke hero rahe Rinku Singh aur Yashashvi Jaisawal

तिरुवनंतपुरम : भारतीय क्रिकेट टीम अभी अभी वर्ल्ड कप खेल कर आई है और उसके तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की t -20 सीरीज शुरू हो गई है , भारतीय टीम की बात करें तो सीनियर प्लेयर्स में सूर्य कुमार यादव के साथ अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुन्दर के अलावा कोई भी पुराने और मझे खिलाडियों नहीं हैं ऐसे में जीत का पूरा दारमदार सूर्या और साथी खिलाडियों पर है , बताते चले चले की ५ मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से २ मैच जीत चुकी है , पहला मैच भी भारत जीता था इस मैच में भी भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है।

भारतीय खिलाडियों का प्रदर्शन

भारतीय टीम में प्रदर्शन की बात की जाए तो युवा चेहरों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है , ओपनिंग पार्टनरशिप की बात की जाए तो यशश्वी जैस्वाल और ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला खूब चला है , पिछले मैच में डायमंड डक में आउट होने वाले गायकवाड़ इस मैच में अपना अर्ध सतक पूरा किया और 53 रन बनाकर नाथन इल्लिस की बल पर टीम डेविड को कैच दे बैठे , यशश्वी तेज खेलने के प्रयास में 25 बल पर 53 रन बनाकर नाथन इल्लिस की ही बल पाए आदम जाम्पा को कैच थमा बैठे।

यशश्वी जैस्वाल के आउट होने के बाद ईशान किशन आये और आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग का नज़ारा पेश किया और 32 बल पर 52 रन बनाकर आउट हो गए , उसके बाद सूर्य आये और स्कोर को संभाला , सूर्य का बल्ला कुछ खास नहीं चल पाया उनके आउट होते ही क्रीज़ पर आये रिंकू सिंह ने धुआँधार पारी खेलकर अपने मजबूत इरादे साबित कर दिए है। बात अगर रिंकू सिंह की किजा ये तो जबसे उनका बल्ला चला है रुकने का नाम नहीं ले रहा , रिंकू सिंह की बैटिंग की बदौलत भारतीय टीम का स्कोर आसमान छू गया और भारत ने बनाये 235 रन , रिंकू सिंह ने अपनी पारी में 9 गेंद पर बनाये 31 रन जिसपे 2 गगन चुम्बी छक्के और 4 चौके शामिल थे।

सूर्या के आउट होने पर बैटिंग करने तिलक वर्मा ने आते ही 6 से शुरुआत की और २ बल ही खेल पाए तब तक स्कोर 235 हो चूका था।

ऑस्ट्रेलिया का लचर प्रदर्शन

दमदार दिग्गजों से सजी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत खास नहीं रही उनके ओपनर पहले पॉवरप्ले में भारतीय ओपनर जैसा रन बनाने में नाकाम रहे , स्टीव स्मिथ, मैट शार्ट और पहले मैच के शतकवीर जोश इंग्लिस अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए, मिडिल आर्डर में पारी सम्हालने आये मैक्सवेल से कुछ उम्मीद थी पर वह भी 8 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए , इसके बाद आये मार्कस स्टोइनिस और टीम डेविड ने पारी को सम्हाला और अपने चिरपरिचित अंदाज़ में ताबड़ तोड़ शाट लगाए और 15 ओवर में ही टीम का स्कोर 150 पंहुचा दिया , उनके खेल को देखते हुए एक बार लगा की ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीत जाएगी पर रवि बिश्नोई और और मुकेश कुमार ने इन दोनों बैट्समैन को चलता किया , उसके बाद बैटिंग करने आये mathew वेड ने पारी को संभालने की भरकस कोसिस की पर दुसरे छोर से विकेटों का गिरने का सिलसिला चलता रहा और अंत में प्रसिद्द कृष्णा ने अगले कुछ ओवर में ३ विकेट गिराकर भारत को जीत दिला दी।

आज के मैच में मैन ऑफ़ द मैच यशश्वी जैस्वाल रहे, उनकी पारी में 25 गेंदों पर 53 रन बनाने के लिए उन्हें मैन ऑफ़ दा मैच चुना गया , वैसे इसके हक़दार रिन्कू सिंह भी थे, अंतिम के ओवर में 9 गेंदों पर 31 रन बनाना इतना भी आसान नहीं , पिछले मैच में भी अंतिम बाल पर एक रन की दरकार थी तब रिंकू सिंह ने छक्का लगाकर मैच जिताया था।

यशश्वी अपने अर्ध सतक बाद

 

मैं ऑफ़ द मैच

यशश्वी जैस्वाल और रिंकू सिंह आने वाले समय के स्टार हैं , यही भारतीय क्रिकेट की असल संपत्ति हैं , जब तक भारतीय क्रिकेट की बेंच स्ट्रेंथ इतनी मजबूत रहेगी भारतीय टीम अपनी बिपक्षी टीमों पर हावी होती रहेगी

अगर बात सीरीज की करें तो भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 2 -0 से आगे है , 2024 में होने वाले t-20 वर्ल्ड कप की तयारी अभी से शुरू हो गई है , हालांकि भारतीय टीम के पास वर्ल्ड कप के पहले ज्यादा t -20 मैच नहीं हैं तो इस लिहाज से हर खिलाडी को अपने आप को बेहतर प्रूव करना होगा।

Previous Post

Next Post

 

1 thought on “Bhartiya cricket team ne Australia ko doosre T-20 mein 44 run se haraya , match ke hero rahe Rinku Singh aur Yashashvi Jaisawal”

Leave a Comment

Discover more from Dhara News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Indian musicians who won Grammy awards 96th Academy Awards: Oscar Nomination 2024 Crystal Clear Water Lakes In The World