Site icon Dhara News

Hardik Pandya Ne chhini Rohit Sharma se Kaptani ! kya banenge Mumbai Indians Ke agle Kaptan?

Hardik Pandya

Hardik Pandya Ne chhini Rohit Sharma se Kaptani ! kya banenge Mumbai Indians Ke agle Kaptan?

जब से हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में वापस शामिल होने की बात सामने आई है, IPL के गलियारों में खलबली सी मची हुई है .

पिछले २ तीन दिनों से जो न्यूज़ सबसे ज्यादा तबज्जो दी जा रही थी वो थी हार्दिक पंड्या का दोबारा मुंबई इंडियंस में जाना. माना भी लगभग यही जा रहा है की वो मुंबई इंडियंस में वापस आएंगे. उन्होंने अपनी वर्तमान की आईपीएल franchisee गुजरात Titans को भी यह बताया था और ऐसा पिछले एक माह से सुनने में आ रहा था .गुजरात ने उन्हें मानाने की भी भरकस क़ोशिस की है, पर उन्हें यह समझ आ गया की इन्हे रोक कर नहीं रख सकते .

हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में आने की राह पर रोड़ा क्या

अब बात यहाँ आकर रूकती है की क्या मुंबई इंडियंस हार्दिक पंड्या को खरीदने की इच्छुक है ? और अगर इच्छुक है तो मुंबई इंडियंस के पास उन्हें खरीदने क्या ऑप्शन हैं , ब्बत अगर आईपीएल नियमो की करें तो सभी आईपीएल टीमों की अपनी एक रकम निश्चित है और उसी रकम से उन्हें खिलाडी को खरीदना है, मुंबई इंडियंस ने ट्रेड ऑफ में गुजरात टाइटन से बात भी की थी और गुजरात टाइटन ने हार्दिक पंड्या की जगह कुछ बड़े प्लेयर्स मांगे थे , पर मुंबई इंडियंस ने सीधे तौर पर इंकार कर दिया जिससे ट्रेड ऑफ वाली टॉक यही पर बंद हो गई , अब मुंबई इंडियंस के पास प्रश् में बचते है मात्रा ९ करोड़ और हार्दिक के मुंबई इंडियंस गुजरात को १५ करोड़ देगी , इसी कारन मुंबई इंडियंस को अपने कुछ महत्वपूर्ण खिलाडी बहार निकलने पड़ेंगे
हार्दिक पंड्या के आने के बाद मुंबई इंडियंस पर क्या असर पड़ेगा यह देखने वाली बात होगी पर अभी सबसे बड़ा मुद्दा यह है की क्या रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या एक साथ मुंबई इंडियंस के लिए खेल सकते हैं ?
क्योकि हार्दिक पंड्या जबसे मुंबई इंडियंस को छोड़कर गुजरात Titan में शामिल हुए थे उनके तेवर मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़े ही सख्त और कड़वे रहे हैं , उन्होंने मुखर होकर यह कहा है की मई टीम को मुंबई इंडियंस की तरह नहीं चेन्नई सुपर किंग की तरह बनाना चाहता हूँ , क्योकि मुंबई इंडियंस में स्टैब्लिशड प्लेयर्स आते हैं इसलिए मुंबई इंडियंस ख़िताब जीत ती है फिर मुंबई इंडियंस उससे नाता तोड़ लेती है उसके उलट चेन्नई अपने खिलाडियो को बनती है उन्हें वहां से इस्टैब्लिशमेंट मिलता है अब वही मुंबई इंडियंस उन्हें फिर से Own कर रही है। तो यह एक प्रकार का कनफ्लिक्ट ही होगा .बाकी आने वाला वक़्त ही बताएगा की हार्दिक मुम्बइ इंडियंस के लिए खेलेंगे की नहीं

हार्दिक पंड्या चाहते थे कप्तान बनना

हार्दिक पंड्या जब गुजरात टाइटन का हिस्सा नहीं थे तब वह कप्तान बनना चाहते थे और रेटेन्शन की बात पर उन्होंने मुंबई इंडियंस के सामने ये बात रखी थी की मई सिर्फ एक शर्त पर मुंबई इंडियंस पर रह आप मुझे कप्तान बना दें, मुंबई इंडियंस उनसे सहमत नहीं थी और फाइनली उन्हें रिलीज़ कर दिया. हालांकि गुजरात से जुड़ने के बाद वह कप्तान बने , और अपनी कप्तानी में गुजरात को एक आईपीएल टाइटल जिताया और दुसरे सीजन में फाइनल हारे तो उनकी कप्तानी में सवाल कम हैं क्योकि उन्होंने एक नयी आईपीएल की टीम को पहले ही सीजन में आईपीएल चैंपियन बना दिया और दुसरे सीजन में भी टीम का प्रदर्शन बहुत लाजवाब रहा तो अगर अब वह मुंबई िड्नेन्स की तरफ लौट ते हैं तो सवाल यही है की क्या मुंबई इंडियंस उन्हें कप्तान के तौर पर लेगी जब रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले २ सीजन में टमुम्बइ इंडियंस का प्रदर्शन बहुत ज्यादा लचर रहा है ?

शर्ते जो भी हो पर मुंबई इंडियंस के सामने बहुत बड़ी बिडंबना है की कप्तान किसे बनाएंगे , अगर हार्दिक पंड्या मान गए तो ऑप्शन यह है की एक सीजन रोहित कप्तान रहे और दूसरे सीजन कप्तानी हार्दिक पंड्या करें , क्योंकि किसी एक प्लेयर को जिसने अपनी कप्तानी में किसी एक टीम को आईपीएल के ५ ख़िताब जीत कर दिए हों इतना आसान नहीं होता उसे एक दम्म से कप्तानी से हटा देना वो तब जब वह कप्तान वर्ल्ड कप में अपनी टीम को कुछ दिनों पहले ही फाइनल तक लेकर गया

हालांकि अभी तक किसी भी टीम ने आधिकारिक तौर पर हार्दिक पंड्या को छोड़ने और लेने की घोषणा नहीं की है पर आज सुब्बह 4 बजे तक उनके पास मौका है घोषणा करने का।

Exit mobile version